कोशिक खान,डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
राजकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बंजारा में भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड कैप्टन चौधरी आज्ञाराम चनेटी ने शिरकत की। आए हुए मेहमानों का कब मास्टर मनोज कुमार द्वारा स्काउट स्कार्फ पहनाकर व मुख्याध्यापक ओम प्रकाश यादव व स्टाफ सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया व शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया। स्वागत भाषण मे मुख्याध्यापक ने सेना व सैनिक के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके कठिन जीवन से बच्चों को अवगत कराया।बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने 38 वर्ष के सेना के अनुभव बच्चों के साथ साथ कारगिल लडाई के अनुभव भी बच्चों के साथ साझा किये क्योंकि वो खुद भी इस लडाई का हिस्सा रहे। उन्होंने ने कहा की सफलता पाने के लिए सेना की तरह आम जीवन मे अनुशासन का होना बहुत जरूरी है । वशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड टीचर अमीलाल जी ने कहा की हमे अपने देश की सेना पर गर्व है जिसने हर बार युद्ध मे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ने बच्चों को मन लगाकर पड़ने व जीवन मे कुछ बनने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। समारोह मे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हरियाणा विधालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान संजय कांबोज ने बच्चों को सैनिक की तरह जीवन मे अनुशासन मे रहकर कार्य करने की सलाह दी।मंच संचालन कब मास्टर मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान, अभिभावक व बच्चों के माता पिता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ईनाम दिये गए।
Trending
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
- दिग्विजय सिंह चौटाला को पुलिस ने हिरासत में