Sunday, January 5

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

मिथिलांचल विकास सभा, चण्डीगढ़  की एक बैठक इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित शिव मानस मंदिर में हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया l इस मौके पर मिथिलांचल विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद झा एवं पूर्व महासचिव दिनेश मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे l बैठक में सर्वसम्मति से मनोरंजन झा को अध्यक्ष, मनोज ठाकुर को उपाध्यक्ष, गणेश झा को महासचिव, राजीव झा को  केशियर, संजीव चौधरी को प्रेस सचिव एवं सुभाष झा को ऑडिटर बनाया गया l पूर्व प्रधान विनोद झा ने कहा संस्था लोगो के साथ मिलजुल कर चलती हैं l संस्था का काम हैं लोगों के सुख दुःख में शामिल होना एवं बढ़ चढ़ कर सहयोग करना l झा ने बताया हमने अपना काम सही तरीके से किया हैं व उम्मीद हैं कि नवनिर्वाचित टीम भी लोगों को एक साथ लेकर चलेगी और मिथलांचल के लोगों के हित के लिए हर संभव कार्य करेगी l पूर्व महासचिव दिनेश मिश्रा ने भी नवनिर्वाचित कार्यकरणी टीम को बधाई दी l इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान मनोरंजन झा ने उन्हें प्रधान बनने पर संस्था का धन्यवाद किया और कहा जिस उम्मीद से सभी ने मुझे प्रधान बनाया मैं उस पर हमेशा खरा उतरूंगा l मनोरंजन झा ने कहा सभी सदस्यों को एक साथ लेकर और हमारे मिथलांचल के सभी कार्यक्रमों को धूम धाम से मनाया जाएगा l