“चलो पेड़ पौधे लगाएँ धरती को खुशहाल बनाएँ” : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

आज प्रातः चार्टेड अकांटैंट दिनेश गाँधी के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने सैक्टर 14 के सुदर्शन कालड़ा पार्क और सामने वाले पार्क में अमरूद, जामुन, सुआंजना इमली और पपीते के 11 पौधे राजीव टुटेजा,रघुबीर कत्याल, कुमारी गोपिका टुटेजा, परी और वहां से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर लगाए।इस मौके पर चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि यदि प्रति व्यक्ति सीए दिनेश गाँधी की तरह केवल 5-5 पौधे लगाए व उसको पेड़ के बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यवस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण में व्याप्त हो जाएगा।सीए दिनेश गाँधी के पर्यावरण के प्रति प्रेम देखते हुए संजय बतरा ने उन्हें अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।सीए दिनेश गाँधी ने कहा कि ऐसे पौधे लगाएं जाएं जो हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के साथ-साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों से बचाएं, इसके लिये सबसे पहले इन्सान को वृक्षारोपण के फायदों के बारे मे जागरूक करना अति आवश्यक है। इस पर चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि पेड़ पौधे कुदरत का अनमोल तोहफा हैं। इनके बिना जीवन असंभव है। हमारा फर्ज बनता है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। यैस वी कैन की ओर से पौधे लगाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।