Thursday, January 16

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़   – 25 जुलाई :
सामाजिक  संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी एवं ओपन आईस फाउंडेशन ने समाज सेवा में अहम भूमिका निभाते हुए आज   कच्ची कॉलोनी धनास में आर्थिक रूप से कमजोर 23 बच्चों को पूरे 1 साल की स्कूल किट वितरित की गई संस्था की प्रेसिडेंट नजमा खान ने बताया कि  हमारा उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना है हम आगे भी इसी तरह इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे,अगर किसी भी जरूरतमंद बच्चो या उनके अभिभावकों को हमारी संस्था की किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो मुझे फोन करें सकते हैं ,नजमा खान ने बताया कि  उनकी संस्था  लाकडाऊन के समय से गरीब बच्चो को सहायता उपलब्ध करवा रहीं है।