Thursday, January 16
  • अजय सिंगला ने एकाउंट विषय में 99 अंक प्राप्त किए

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी/पंचकूला   :

पंचकूला सेक्टर- 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के होनहार विधार्थियों ने सीबीएसई द्वारा वाणिज्य संकाय में बारहवी के  घोषित नतीजों में सफलता हासिल करते हुए रायपुर रानी के विधार्थी अजय सिंगला ने 96 प्रतिशत तथा अभय सिंगला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल, अभिभावकों तथा अध्यापकों का नाम रोशन किया है अजय सिंगला ने एकाउंट विषय में 99 अंक लेकर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने अध्यापको  को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में में ही यह सब संभव हुआ है जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रायपुररानी में रहने वाले अजय सिंगला व अभय सिंगला दोनों  भाई हैं तथा रायपुररानी क्षेत्र के  समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य

अशवनी कुमार सिंगला के पुत्र हैं समाजसेवी अशवनी कुमार सिंगला ने अपने पुत्रों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भी मेहनत करता है उसका परिणाम अच्छा ही आता है अजय सिंगला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापक विजय गोयल,राजेश शर्मा तथा स्कूल प्रबंधकों को देते हुए कहा कि उन्ही के मार्गदर्शन से उन्हें सफलता हासिल हुई है अभय सिंगला ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती है जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दोनों भाइयों की सफलता पर कस्बे के लोगों में खुशी का माहौल है तथा उनके दोस्तों में भी खुशी है पंचकूला जिला परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन रीतू सिंगला,

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजीव कुमार सिंघल,  डायरेक्टर श्याम लाल अग्रवाल, जजपा नेता कपिल अग्रवाल, बलवीर गुप्ता, वैश्य अग्रवाल सभा रजि. रायपुररानी के प्रधान नन्द सिंगला,उपप्रधान सचिन गुप्ता,संरक्षक अरूण कुमार सिंधल, अरविन्द कुमार सिंधल

 अमित गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रधान प्रदीप कुमार अग्रवाल, मथु अग्रवाल, अंकित सिंगला, ताज मोहम्मद अंकित शर्मा, संजय पारवाला, हरकेश शर्मा व पवन राणा सहित सभी ने बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।