पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्था चटर्जी की पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड घोटाले के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्थी पार्था चटर्जी एक डॉन की तरह व्यवहार कर रहे हैं और जाँच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि यह हादसा बहुत बड़ा नहीं है। सुनवाई के बाद ईडी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही थी।
पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना/कोलकत्ता :
पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि यह हादसा बहुत बड़ा नहीं है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के बाद ईडी अर्पिता मुखर्जी को लेकर सीजीओ कॉम्पलेक्स जा रही थी। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अर्पिता मुखर्जी पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही हैं।