Sunday, January 12

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 23 जुलाई 2022 :

विश्वास फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से निशुल्क मोबाईल मेडिकल डिस्पेंसरी दिनांक 13 अप्रैल को शुरू की गई थी। जिसका उद्घाटन पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक (आईएएस) द्वारा किया गया था। यह मोबाईल मेडिकल वैन पंचकूला के आस पास के गाँव में जाकर निशुल्क मरीजों का चेकअप जरूरत के अनुसार लैब टेस्ट व साथ ही मौके पर निशुल्क दवाईयां भी मरीजों को प्रदान करती है।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मरीजों की जांच सामान्य चिकित्सक डॉक्टर करमवीर सिंह द्वारा की जाती है। 12 अप्रैल से अब तक 5808 मरीजों की जांच की जा चुकी है। जिसमें खांसी, जुखाम, बुखार, रक्तचाप, मधुमेह, श्वास रोग, पथरी, पेट के रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डियों के रोग, त्वचा के रोगों, थाइरॉइड, गठिया, प्रास्टैट व पीलिया जैसी बीमारियों के मरीजों का चेकअप किया गया है।

जहां जहां भी संस्था द्वारा मोबाईल मेडिकल वैन भेजी जाती है वहाँ पर मूलरूप से किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और आने वाले मरीजों को इसका काफी लाभ पहुँच रहा है।