त्याग से ही आनंद की वर्षा होगी : अमिताभ रूंगटा           

डेमोक्रेटिक फ्रंटसंवाददाता, पंचकुला :

सावन के पावन महीने में एक तरफ जहां  प्राकृतिक पूरे यौवन  में चारो तरह हरियाली की छटा बखेर रही है वही चारो तरफ खुशहाली एवम आनंद का माहोल है। इस आनंद को शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा शुरू करके , इस वातावरण को और भी आनंदित कर दिया। ऐसे में हमें अपने धर्म के प्रचार के साथ-साथ , समाज हित एवं प्राकृतिक को हरा भरा बनाने के लिए अथक प्रयास करना होगा। तभी हम इस आनंदित समय को, लंबे समय तक  सहज पाएंगे। हमें समाज के उस वर्ग का भी विशेष ध्यान रखना है जो किसी कारण वंश समाज की मुख्यधारा से पिछड़ गए हैं।  यह बात मेडिटच वेलनेस कंपनी  के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही।

अमिताभ रूंगटा, मेडिटच वेलनेस कंपनी की तरफ से लगाए गए सतारवे  भंडारे के वितरण हेतु पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में आए हुए थे। अमिताभ रुंगटा ने कहा की  हमें मानवता की सेवा किसी एक विशेष दिन नहीं बल्कि हमेशा करते रहना चाहिए। प्राकृतिक संरक्षण एवं मानव सेवा करने से जो आनंद प्राप्त होता है उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।  उन्होंने युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं सामाजिक परोपकारी कार्य करने का आह्वान  किया। 

इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा ,सुखपाल सिंह ,सुरेंद्र सिंगला, नरेश शर्मा ,मोहन यादव, ने भी भंडारे में सेवा की।