Police Files, Panchkula – 23 July 22

संदिग्धों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगावानें हेतु की आमजन से अपील :- डीसीपी

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक तत्वो पर निगरानी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि वे अपनें -2 अधीन क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो बारे जानकारी रिकार्ड में रखें । क्योकि जब कोई अपराध घटित होता है तो सबसे पहलें पुलिस अपराधियो का पता लगानें हेतु प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेती है ताकि समयनुसार अपराधियो का पता लगाकर उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके । क्योकि आज के समय अपराधों की रोकथाम और अपराध अन्वेषण एवं छान-बीन के लिए नवीन तकनीकी का उपयोग सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगनें के कारण असामाजिक तत्वों पर भी खौफ बना रहता है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहे और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का  सहयोग करें । क्योंकि जनता का सहयोग मिलनें पर पुलिस हर अपराध पर अकुंश लगा सकती है क्योकि आम जनता पुलिस के बीच आपसी तालमेल से कार्य करनें पर कोई अपराधी पुलिस की नजर से बच नही सकता । इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि कुछ स्थानों पर अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ करके भाग जाते है जिसके कारण घटना की जांच अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कत होती है । इस संबध में सभी दुकानदारों से अपील है कि वे कम से कम दो कैमरे दुकान के बाहर जरुर लगावाये जिससे रोड़ पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखी जा सके । हो सके तो कुछ अच्छी क्वालिटी के लगवाएं । कई बार यह देखने को मिला है कि संदेही तो दिख रहे हैं किन्तु तस्वीर क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें पहचानने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि प्रंबधको द्वारा ऐसे दुकानदारो या घरो के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है जिनसे पुलिस को अपराधियो को पकडनें में काफी मदद मिलेगी ।

 इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अगर संभव हो तो अपने घर और दुकानों में या दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, ताकि चोरी और अन्य घटनाओं पर पुलिस की नजर बनी रहे । इसके अलावा पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है  ताकि घटना करने वाले अपराधियों पर नजर बनी रहे ।क्योकि सीसीटीवी कैमरो से  अपराधों पर नियंत्रण के साथ महिला सुरक्षा को और पुख्ता करने में सहायता मिलती है ।

अवैध खनन के मामलें में पुलिस डयूटी में बाधा पहुंचानें वाला आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी सुशील कुमार नेतृत्व में अवैध खनन के मामलें में पुलिस डयूटी में बाधा डालनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शहनवाज पुत्र स्व. गुलीशेर वासी वासलपुर नारायणगढ अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इन्चार्ज अपनी डयूटी पर तैनात थे । और प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी से रेता चोरी करके आ रहे थें । जिनको पुलिस नें रोकनें की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राईवर नें तेजी से ट्रैक्टर चलाकर सडक की तरफ चला गया । जब सडक पर पुलिस पीसीआर नें आगे आकर पुछताछ हेतु रोकनें की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राईवर नें पुलिस कर्मियो के साथ हाथापाई की तथा उसके साथ स्कार्पिटयो कार चालक नें गाडी को पुलिस पीसीआर के आगे लगाकर पुलिस डयूटी बाधा डाली है इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर ट्रैक्टर ट्राली को पकडनें की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 186,353,341,379,506,120-बी, भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को आज दिनांक 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत कानून और यातायात नियमों बारे स्कूल में कार्यक्रम आयोजित*

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत गर्वमेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बतौड (बरवाला) में कार्यक्रम आयोजित करके स्कूली छात्र-छात्राओं को कानून और यातायात बारे जानकारी दी गई ।

इस कार्यक्रम के तहत उप.नि. रोशन सिंह नें स्कूल में विधार्थियो को परेड आउटडोर हेतु प्रशिक्षण दिया गया था । और प्रशिक्षण के दौरान ट्रैफिक नियमों बारे डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से समझाया गया ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि स्कूल छात्र-छात्राओं को कानून और यातायात की जानकारी देनें हेतु वर्ष 2018 में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की शुरुआत की गई थी । इस योजना के तहत चयनित स्कूलों में पुलिस की तरफ से कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र-छात्राओ को यातायात तथा कानूनी नियमों बारें जागरुक किया जा रहा है  । और इस योजना के तहत आगे भी इस अभियान के तहत लगातार स्कूलो में कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों व कानून बारे जागरुक किया जायेगा ।

इसके साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार से पुलिस की सहायता हेतु डॉयल 112 तथा चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1091 तथा महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 हेतु भी जानकारी दी गई ।

परिक्षा केन्द्रो का पुलिस कमीश्रर नें किया दौरा

पंचकूला /23 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2022 को पंचकूला में एचसीएस परिक्षा को लेकर कडे सुरक्षा के इन्तजाम किए गये है ।  कडे सुरक्षा इन्तजाम के तहत आज पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव डिप्टी पुलिस कमीश्रर सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा परिक्षा केन्द्रो का दौरा किया गया और तैनात पुलिस स्टाफ को महत्वपूर्ण दिशा –निर्देश दिए गये । इसके अलावा इस दौरे के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि एचसीएस परिक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी और परिक्षा केन्द्र के चारो तरफ 200 मीटर के दायरें में पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार 5 या 5 से अधिक व्यक्तियो को इकटठे होनें पर पाबंदी लगाते हुए धारा 144 लागू की गई है जिसकी पालना सुनिश्चिता से करवाई जायें और परिक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में वाहन का खडा होनें पर पाबंदी लगाई गई है । इसके साथ जिला पंचकूला में दिनांक 24 जुलाई दिन रविवार को सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किसी प्रकार कोई कोंचिग सेन्टर तथा फोटोस्टेट शॉप बंद रहनें हेतु आदेश जारी किये गये । आदेशो की उल्लंघना पाई गई तो धारा 188 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

इसके साथ आज पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार पंचकूला में स्थित सभी होटलो, ढाबो तथा अन्य ठहरनें वाले स्थानों पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक विशेष चैंकिग अभियान चलाकर चैंकिग की जायेगी । इसके साथ ही थाना अनुसार सभी पर्यवक्षण अधिकारी पुलिस प्लैग मार्च निकाला जायेगा ताकि किसी प्रकार कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु एसीपी ट्रैफिक , इन्सपेक्टर ट्रैफिक शहर पंचकूला औऱ सुरजपुर को सख्त निर्देश दिए गये है ट्रैफिक में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर व डिप्टी पुलिस कमीश्नर नें लघु सचिवालय में स्ट्रांग रुम का दौरा करते हुए दिशा निर्दश दिये गये । इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान एचसीएस परिक्षा नोडल अधिकारी श्री राजकुमार कौशिक ह.पु.से, प्रंबधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, सिक्युरिटी इन्चार्ज उप.नि. राकेश कुमार तथा अन्य संबधित विभाग से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।