Sunday, October 12

पीएम मोदी के कार्यकाल पर आयोजित भाजपा गोष्टी कार्यक्रम में सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :
सहारनपुर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के सहारनपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल की राजनीतिक यात्रा पर भाजपा गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह आज सहारनपुर पहुंचे और वहां पर उन्होंने मोदी @20 पुस्तक का विमोचन किया. किताब की खूबियों और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अब तक जितने भी प्रधानमंत्री देश में हुए हैं उसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सबसे कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए जबकि मोदी सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री के तौर पर जनता के सामने हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से जनता के हित में कार्य किए हैं वह काबिले तारीफ है. पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा पर आधारित इस किताब में 21 अध्याय हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले लोगों ने लिखा