Sunday, October 12

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 23 जुलाई :

यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट पंचकूला की ओर से सेक्टर 5 यवनिका गार्डन में तीज उत्सव के चलते छतरी डेकोरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा छतरियों पर अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई, जोकि काफी मनमोहक लग रही थी। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। उन्होंने कलाकारों द्वारा छतरियां पर उकेरी गई कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारों ने अपनी भावनाओं को छतरियों पर उकेरा है, जिसका कोई सानी नहीं। प्रधान आशा शर्मा, महासचिव केआर कोली, उपप्रधान राजेश सिवाच, वित्त सचिव आरिका कपूर ने बताया कि यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट पिछले कई वर्षों से कलाकारों के लिए काम कर रही है। समय-समय पर अलग-अलग एग्जीबिशन आयोजित की जाती है। साथ ही अलग-अलग मौकों पर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए समारोह का भी आयोजन किया जाता है। रंजीता मेहता ने यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट को अपनी ओर से हर मदद देने का आश्वासन दिया।