अर्पिता मुखर्जी के बाद मोनालिसा दास के घर पर रेड मारने की तैयारी में ED, मिले हैं अहम सबूत, मंत्री पार्थ के 7 आलीशान घरों पर करती है राज

22 जुलाई को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से 20 करोड़ रुपए नकद के साथ-साथ 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना, विदेशी मुद्रा, जमीन के दस्तावेज बरामद बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि यह वही रकम है, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में रिश्वत के रूप में ली गई थी। वहीं मोनालिसा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने साल 2014 में आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था और वर्तमान में उसी विश्वविद्यालय में बंगाली भाषा की प्रोफेसर और विभाग प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि पार्थ चटर्जी के प्रभाव के कारण ही उन्हें प्रोफेसर की नौकरी मिली है।

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/कोलकत्ता :

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले (SSC Scam) के मामले अब प्रवर्तन निदेशालय की जांच कई लोगों को घेरे में ले सकती है। ईडी ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी में ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई थी। इस जांच में ही अब प्रवर्तन निदेशालय को प्रोफेसर मोनालिसा दास के बारे में भी जानकारी मिली है, जो मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी है और उसके पास करीब 10 फ्लैट्स हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मोनालिसा दास 2014 में आसनसोल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था और वर्तमान में उसी विश्वविद्यालय में बंगाली विभाग की प्रमुख हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।  तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी को जांच के सिलसिले में करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया जिनके एक परिसर से 21 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई थी, इसके साथ ही विदेशी मुद्रा, सोने की ज्वैलरी और जमीन के कागजात जब्त किये गये हैं। 

वहीं इस बीच जांच जारी है। अर्पिता चटर्जी के फ्लैट में पाये गए रुपयों को ले जाने के लिए उनके फ्लैट के पास एक ट्रक लाया गया है। उस ट्रक में SBI की ओर से ट्रंक भेजा गया है। करीब 40 ट्रंक में भर कर जब्त किये गये कैश ले जाए जाएंगे। दूसरी ओर, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि ईडी को 75 करोड़ रुपए मिले हैं और मंत्री के करीबियों का बांग्लादेश कनेक्शन भी मिला है।

इसके साथ ही दिलीप घोष ने कहा कि अभी तक जो कैश मिले है, वह मात्र छोटा सा हिस्सा है। उनकी जानकारी के अनुसार अभी तक 70-75 करोड़ रुपए की बरामद हुई है। वहीं,  तृणमूल कांग्रेस के एक जिलाध्यक्ष और बाहबली नेता अनुब्रत मंडल के सुरक्षाकर्मी के पास से 150 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। मंत्री के करीबियों के पास से उससे अधिक संपत्ति जब्त की जाएगी। मंत्री के करीबी महिला के 8 फ्लैट मिले हैं और दूसरी मंत्री की करीबी महिला मोनालिसा दास, जो अध्यापक हैं और शांतिनिकेतन में रहती हैं, उनके 10 फ्लैट मिले है। उनका बांग्लादेश कनेक्शन है।