Police Files, Panchkula – 22 July 22
HCS परिक्षा को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध, धारा 144 लागू :- डीसीपी पंचकूला
- परिक्षा केन्द्रों पर करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात
पंचकूला /22 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में एससीएस परिक्षा में कडे सुरक्षा के प्रंबधो को लेकर मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस परिक्षा को लेकर नोडल अधिकारी एसीपी श्री राजकुमार कौशिक को नियुक्त किया गया है और इस संबध में पुलिस द्वारा परिक्षा को लेकर कडे सुरक्षा के इन्तजाम करते हुए 37 स्थानों के 48 परिक्षा केन्द्रो पर करीब 400 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया औऱ साथ ही महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया गया ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार परिक्षा के केन्द्र के चारो तरफ करीब 200 मीटर के दायरे में पाँच या पाँच से अधिक लोगो को इक्टठा होनें पर पर पांबदी लगाते हुए धारा 144 के तहत आदेश पारित किए गये है और 500 मीटर की दूरी क्षेत्र में कोई भी वाहन खडा होने की अनुमित नही है इसके अलावा पंचकूला क्षेत्र में दिनांक 24.07.2022 दिन रविवार को सुबह 6.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक कोई भी कोचिंग सेन्टर या कोई फोटोस्टेट शॉप बंद रहेगी ।
पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान मौजूद एसीपी कालका मुकेश कुमार, विजय कुमार ( मुख्यालय) , राजकुमार रंगा (ट्रैफिक), सुरेन्द्र कुमार, किशोरी लाल तथा सभी थाना प्रबंधक व परिक्षा केन्द्र इन्चार्जो सबोंधित करते हुए कहा कि एचसीएस की परीक्षा को गम्भीरता से लेते हुए सचेत होकर डयूटी करें । इसके अलावा पुलिस वाहनों (पीसीआर, ईआरवी तथा पुलिस राईडर) द्वारा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में मौजूद होकर पेट्रोलिंग की जायेगी । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्दशानुसार कल दिनांक 23 जुलाई को पंचकूला क्षेत्र में सभी होटल ढाबो इत्यादि में ठहरनें वालों स्थानों पर चैंकिग की जायेगी । सदिंग्धता पाई जानें पर सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जायेगी ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ शरारती तत्व जो परिक्षा पहले आकर गडबडी करनें की कोशिश करते है इस प्रकार के शरारती तत्वो पर कडी निगरानी हेतु पुलिस द्वारा होटल/ढाबों में चैंकिग अभियान चलाया जायेगा । जिस अभियान के तहत होटल ढाबों में सभी ठहरनें व्यक्तियो बारे जांच व निगरानी करेगी ।
*इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार कल आज दिनांक 22 जुलाई तथा 23 जुलाई को सभी पर्यवक्षण अधिकारी अपनें -2 अधीन क्षेत्र थाना में पुलिस प्लैग मार्च निकाला जायेगा ।*
*इस मीटिंग के दौरान अतं में पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र नें सख्त शब्दो में कहा की एचसीएस परिक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ धारा 188 के कानूनी कार्रवाई की जायेगी, चाहे कोई कर्मचारी या कोई भी व्यकित । परिक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें एसीपी ट्रैफिक को ट्रैफिक व्यवस्था हेतु सुरक्षा के इन्तजाम करनें हेतु निर्दश दिए गये और परिक्षा केन्द्रो के बाहर करीब 500 मीटर की दूरी पर कोई वाहन को खडा करनें की इजाजत नही है ताकि किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति पैदा या अन्य कोई ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगडे ।*