डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 21 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस लाईन पंचकूला में डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक पी.के अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर से जुडे मामलों में उचित व तकनीकी माध्यम से जांच करनें हेतु पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को अपग्रेड करनें हेतु वर्कशाप आयोजित करवाई गई । पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें वर्कशाप श्री अनिल मलिक, आईएएस एसीएस, आईटी डिपार्टमेन्ट चण्डीगढ, माननीय न्यायधीश रिटायर्ड दर्शन सिंह चेयरमेन आफ हरियाणा बैकवर्ड क्लास कमीशन, गुरचरण सिंह (सीडीटीआई चण्डीगढ) , गौरववीर ( एसएसओ) सीएफएल पंचकूला तथा अमित दहिया ह.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक स्टेट क्राईम ब्रांच मधुबन (हरियाणा) व उसकी टीम का स्वागत करते हुए वर्कशाप की शुरुआत की गई ।
वर्कशाप के दौरान साइबर एक्सपर्ट एसएसओ गौरववीर सिंह नें साइबर से संबधित जानकारी देते हुए बताय कि देश-दुनिया जैसे-जैसे रोजाना के कामों के लिए ऑनलाइन माध्यम अपना रही है, वैसे वैसे साइबर क्राइम भी बढ रहा है भारत में भी पैसों के ऑनलाइन पेमेंट से लेकर अन्य कामों में लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा भी साइबर से जुडे अपराधो पर नियंत्रण तथा साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस जांच प्रक्रिया को मजबूत करके अपराधियो के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जा रही है क्योकि केंद्र सरकार नें लोगो को साइबर अपराध से बचनें हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की शुरुआत की हुई है क्योकि अगर किसी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार से साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो वह तुरन्त 1930 नम्बर पर अपनी पुरी जानकारी तथा आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें । क्योकि अगर आपके से किसी प्रकार की पैसो बारे ठगी हो जाती है तो वह इस पोर्टल में जानकारी पहुंचते हुए तुरन्त पैसा हॉल्ड पर लग जाता है और किसी प्रक्रिया के बाद वह पैसा वापिस आ जाता है ।
इसके अलावा वर्कशाप में श्री गुरचरण सिंह (सीडीटीआई चण्डीगढ) नें इंटरनेट मीडिया, साइबर फाइनेंशियल फ्राड, हैकिंग, साइबर फारेंसिक, सीडीआर व आइपीडीआर एनालिसिस संबंधी तकनीकीयो बारें अनुसंधान हेतु प्रशिक्षित किया गया । और कहा कि हमें साइबर अपराधियो से एक कदम आगे चलना होगा तभी साइबर अपराधियो पर शिंकजा कसा जा सकता है । इसके अलावा साइबर सबंधी अपराध के प्रकार व इनके अनुसंधान के संबंध में विषयवार फाइनेंशियल फ्राड, यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड, लिंक भेजकर किए जाने वाले फ्राड, इंटरनेट मीडिया संबंधित अपराध व फ्राड, वेबसाइट/इमेल हैकिंग, साइबर फारेंसिक, प्राप्त तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर अनुसंधान में इनकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई ।
इसके अलावा वर्कशाप में श्री अमित दहिया सहायक पुलिस अधीक्षक स्टेट क्राईम ब्रांच मधुबन (हरियाणा) नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की साइबर हेतु जानकारी देते हुए बताया साइबर से जुडे मामलें में हमें साइबर के प्रति खुद को अपडेट करनें की जरुरत है क्योकि साइबर से जुडे मामलों ज्यादातर मामलों की जांच कुछ वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है और साइबर अपराधियो की तह तक पहुँच पर उन पर कार्रवाई कर सकते है इसके आलावा सहायक पुलिस अधीक्षक नें कुछ महत्वपूर्ण साइबर अपराधो में कार्रवाई व जांच हेतु टिपस जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।
इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें कहा कि इस प्रकार की साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन से पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को अपनी अनुसधान में काफी फायदा पहुचेंगा । जिस से वह अपनी जांच में तकनीकी की सहायता से कार्य करके साइबर अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्य कर सकेगी । इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पीडितो की सहायता व न्याय हेतु सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क खुले हुए है इसके अलावा जिला पंचकूला में साइबर पुलिस थाना भी खुलनें जा रहा है जिससे साइबर पीडितो को जल्द न्याय मिलेगा और साइबर अपराधो पर नियत्रंण पाया जायेगा इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें आमजन से अपील करते हुए सन्देश दिया कि साइबर अपराध घटित पर तुरन्त साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर या 1930 पर तुरन्त सूचना दें क्योकि इससे आपके खाते से गया पैसा तुरन्त रुक जायेगा और जल्द कुछ प्रक्रिया के बाद पैसा वापिस आ सकेगा ।
इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार नैहरा, नोडल अधिकारी (साइबर हेल्प डेस्क), सहायक नोडल अधिकारी (साइबर हेल्प डैस्क), थाना साइबर पुलिस स्टेशन मोहिन्द्र सिंह तथा साइबर पुलिस स्टेशन के सभी अनुसधानकर्ता व अन्य पुलिस थाना में तैनात उप.निरिक्षक, सहायक उप निरिक्षक तथा साईबर सेल पंचकूला की टीम मौजूद रही ।