डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :
श्री श्याम बाबा के दरबार, खाटू में , वही श्रद्धालु जा पाते हैं। जिन पर बाबा की अपार कृपया हो। यह ऐसा दर जहा , मांगने से पहले ही बाबा जी अपने बच्चो पर अनंत कृपा कर देते हैं। यही कारण है आज कई लाखों की तादाद में, देश भर से श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्री श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू जाते हैं। इसी कड़ी में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से पंचकूला सेक्टर 14 से खाटू श्याम के लिए बस यात्रा रवाना हुई।
बस यात्रा को, समाजसेवी श्री रामगोपाल , समाजसेवी श्री विजय अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका सुषमा शर्मा एवं अन्य भक्तों ने बाबा का गुणगान करके , श्री श्याम बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई। यात्रा के दौरान कई दानी सज्जनों ने अपना सहयोग दिया ।
आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के लिए जाते हैं। यही नहीं , ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना कम दरों पर , रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं।