डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है। नूंह जिले के तावडू में खनन माफिया द्वारा डीएसपी के ऊपर डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी गई। यह वारदात हरियाणा में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का एक और बड़ा उदाहरण है।
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अपराधी लगातार तांडव मचा रहे हैं और जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है। तावडू में माइनिंग को रोकने गए डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी गई, इस घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने हरियाणा सरकार की नाकामी को पूरी तरह से उजागर कर दिया है।
चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार अवैध खनन रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। फरीदाबाद, गुड़गांव, सोहना, यमुनानगर के इलाके में भी लगातार अवैध खनन की सूचनाएं मिलती रहती हैं। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे खनन में सत्तारूढ़ नेताओं की संलिप्तता भी है और इसी कारण सरकार न तो अवैध खनन को स्वीकार करती है और न ही कोई कार्रवाई करती है।
भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि आज मौजूदा सरकार की नाकामियों से हरियाणा प्रदेश में महाजंगलराज व्याप्त है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता भय के साए में जीने को मजबूर है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि प्रदेश में विधायकों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रदेश में हर रोज अनेकों हत्याएं, लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरियां व महिलाएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही है, जिसके कारण प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है।
चन्द्रमोहन जी ने कहा कि नूंह में अवैध खनन माफिया द्वारा हरियाणा पुलिस के एक डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है और दोषियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती है। हमारी संवेदनाएं श्री सुरेन्द्र सिंह के परिवार के साथ हैं।