ख़बर का असर,जान जोखिम में डालकर नदी को पारकर स्कूल जाने को लेकर उपायुक्त ने की टीम गठित।
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :
मोरनी खड की कुदाना पंचायत की बाबडवाली नदी पर पुल की समस्या को देखले के लिए जिला उपायुक्त पंचकूला ने तीन विभागो की एक कमेटी का गठन किया जिसने आज कुदाना पंचायत की बाबडवाली नदी जहा बरसात के दिनो मे स्कूली बच्चे जान जोखिम मे डाल कर स्कूल पहुच रहे है उसका आज तीनो विभागों के अधिकारीयो ने करीब ढाई किलो मीटर पैदल नाप कर नदी का मुअरयाना किया और यहा पर स्कूली बच्चो को बरसात मे जान जोखिम मे ना डालनी पडे उसके समाधान करने के लिए अधिकारीयो ने दौरा किया जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को जिला उपायुक्त पंचकूला को दी जाऐगी।
आपको बता दे कि गत दिन मोरनी की कुदाना पंचायत के बाबडवाली बरसाती नदी से स्कूली बच्चो के अभिभावक पीठ पर उठा कर उफनदी नदी पर करवा रहे है जिसको एक बिडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था और वीरवार जिस पर जिला उपायुक्त पंचकूला ने तीन विभागो के अधिकारीयो की टीम बना कर बाबडवाली नदी का दौरा करने के आदेश जारी किऐ थे और स्कूली बच्चो को तुरन्त प्रभाव से राहत प्रदान करने बारे रिपोर्ट देने को कहा गया था जिसको लेकर आज वन मंडल अधिकारी भूपेन्द्र राधव, सिचाई विभाग के एक्सीयन अनुराग गोयल ,उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल ववन मंडल अधिकारी रायपूररानी सूनील कूडू आदि ने बाबडवाली नदी का करीब ढाई किलो मीटर पैदल पान कर दौरा किया और यहा स्कूली बच्चो को राहत प्रदान करने तथा नदी पर पुल लगाने की संभावनाओ बारे ग्रामीणो से बिचार विर्मश किया जहा ग्रामीणो यशवंत शर्मा ,समाजसेवी मोहन लाल शर्मा ,कमल ,राम रतन,,अमर नाथ, नरेश ,सतपाल व स्कूली बेटियो नबीता शर्मा ,संजना ,सौरभ ,आदि ने विभाग के अधिकारीयो से यहा बाबडवाली नदी पर जो टिक्कर स्कूल को जोडती है वहा पुल लगवाने की मॉग रखी।