Sunday, December 29
  •  क्या अफीम  सिर्फ नशा ही है या फिर राजस्थान की तर्ज पर पानी की कमी वाले राज्यों में इसकी खेती की इजाजत होनी चाहिए।
  •  कया किसान निकल सकेंगे कर्ज की दलदल से बाहर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 21 जुलाई :

इन सब सवालों के पुख्ता  जवाबों के साथ अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरप्रीत सैनी ने  विस्तारपूर्वक  पंजाब हरियाणा में को ट्यूबल से मुक्त करने का करिश्माई प्लान ,  सेक्टर 28 चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हो अब बताया उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरे राष्ट्र में 20 व 24 के चुनाव लड़ने जा रही है और हमारी पार्टी बिना किसी पार्टी का पक्ष लिए सभी के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएगी चाहे वह कांग्रेस हो चाहे वह बीजेपी हो चाहे वह आम आदमी पार्टी । गौरतलब है कि अखिल भारतीय परिवार पार्टी में कोई भी तजुर्बे कार राजनीतिज्ञ नहीं है व देश के आम नागरिक एक संगठन की छत्रछाया में 2024 में चुनाव लड़ नई क्रांति की ओर अग्रसर हो रहे हैं, बताया हरप्रीत सैनी ने ।