वार्ड नः 16 में समस्याओं का अंबार????

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

वार्ड नः 16 सैक्टर 25 में इन दिनों हो रही बरसात से सामान्य लोगों का जीवन अस्त वयसत हो गया है, वार्ड में सफाई वयवस्था चौपट हो कर रह गई है,लोगों के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगें हुए है,रात के समय महिलाओं द्वारा कूङा कूङेदान में डालने के बजाय लिफाफों में भरकर सङक किनारे फेंका जा रहा हैं,एक और तो निगम शहर को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है वही दुसरी और वार्ड नः 16 के सेनेटरी विंग इसपैकटंर उमेश यादव का कहना है कि निगम में फिलहाल उन्हे जितने कर्मचारी दिए गए है वह उनसे ही काम चला रहें हैं,सफाई कर्मचारियों की भर्ती करनें सम्बन्धी मांग पत्र वह निगम के अधिकारीयों को दे चुके है, उनके द्वारा बार बार अभियान चलाकर लोगों को कूड़े को कूङेदान में डालने के जागरूक किया जा रहा हैं पर लोग है कि मानते हीं नहीं है,अगर किसी का मौके पर चालान भी काट देते है तो लोग हाथापाई करनें पर उतर आते है,वहीं वार्ड पार्षद पूनम का कहना है कि वह कमिश्नर मैडम को सफाई कर्मचारीयों की भर्ती करनें सम्बन्धी मांग पत्र दिया जा चुका है,बरसात के मौसम में हालात बद से बदतर हो जाते हैं लोगों को बार बार कूड़े को कूङेदान में डालने का आह्वान किया जा रहा हैं,आपकों बता दे कि 15000 की आबादी वाले वार्ड में केवल 37 कर्मचारियों से ही काम चलाया जा रहा हैं,ऐसे में आप सहज हीं अंदाजा लगा सकतें है कि क्या ऐसे निगम शहर को स्मार्ट सिटी बना पाएगा????