अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी – 21जुलाई :
नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के डॉ राजीव कपूर पीएमओ बने है।बता दें कि इन से पहले पीएमओ की जिम्मेवारी डॉक्टर सुविर सक्सेना के पास थी।अब यह जिम्मेदारी डॉ राजीव कपूर को दी गई है।आज डॉक्टर राजीव कपूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मरीजों की हर सुविधाओं का ध्यान रखूंगा और उनको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े इस बात का मैं हर संभव ध्यान रखूंगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल ब्लॉक-डी.के खराब पड़े ऐसी को जल्दी से ठीक करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े।इसके अलावा जो भी खामियां हैं उन्हें तुरंत दुरुस्त किया जाएगा।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि डेंगू से बचाव के लिए भी अपने घरों और आसपास को साफ सफाई रखें।कहीं पर भी पानी खड़ा ना होने दें।