Sunday, January 26

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 जुलाई :

आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए गंभीर चिंता प्रकट की।

बजरंग गर्ग ने कहा कि खनन माफिया ने दिनदहाड़े डीएसपी पर डम्पर चढ़ाकर हत्या की गई है। जिसके कारण पूरे देश में हरियाणा की निंदा हो रही है, जिसकी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। इस राज में जब पुलिस के सीनियर अधिकारी व विधायक सुरक्षित नहीं है तो सरकार आम जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है जबकि खनन माफिया द्वारा नाजायज माइनिंग के कारण डाडम में अनेकों मजदूरों की मौत होना। इसी प्रकार पिछले दिनों यमुनानगर में भी पुलिस अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाना और नूंह, मेवात, दादरी, तोशाम, यमुनानगर आदि जगह खनन माफिया द्वारा कानून व्यवस्था की खुली धज्जियां उड़ाते हुए सरकार की मिलीभगत से अवैध खनन करने से प्रदेश की जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। जबकि अवैध खनन का बहुत बड़ा व्यापार बन चुका है जिसमें लगातार करोड़ों-अरबों रुपए का घोटाला किया जा रहा है।

 गर्ग ने कहा कि सरकार को अवैध खनन रोकने के लिए सर्वदलीय कमेटी का गठन करना चाहिए अगर अवैध खनन होता है तो सरकारी अधिकारी से लेकर खनन मंत्री तक की जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए की उनके होते हुए खनन का अवैध व्यापार कैसे हो रहा है अगर सरकार ने समय रहते हुए खनन माफिया पर पहले ही कार्रवाई की होती तो अपराधी के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को खनन माफिया से निपटने के लिए प्रदेश के सभी पहाड़ों के पास पुलिस चौकियां बनाकर पुलिस कर्मचारियों का पूरा स्टाफ तैनात किया जाए और खनन माफिया के साथ जिस भी प्रभावशाली नेताओं की साठगांठ है सरकार को उन सभी नेताओं के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जब खनन माफिया पर प्रभावशाली नेताओं का हाथ नहीं होगा तो अवैध खनन का व्यापार तुरंत खत्म हो जाएगा।