हरियाणा के नूँह जिले के पास अवैध खनन माफियाओं को रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं। डंपर के भीतर बैठे इकरार की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि डंपर चढ़ाने के निर्देश उन्हें पीछे से मिले थे। इसके अलावा माफियाओं ने पुलिस से बचने के लिए जो-जो करतूत की उसका खुलासा भी हो चुका है। पुलिस ने इकरार के साथ हत्या में इस्तेमाल डंपर को भी बरामद किया है। उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं है।
- हरियाणा में नूंह के डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक चालक को बुधवार को गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया
- मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया
जयपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, भरतपुर, राजस्थान :
हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचल कर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मेवात में मंगलवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हुई हत्या का यह मुख्य आरोपी है। आरोपी का नाम मित्तर बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी सब्बीर उर्फ मित्तर राजस्थान के भरतपुर जिला से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मामले का एक अन्य आरोपी ट्रक क्लीनर इक्कर भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने बताया, ”हमने मुख्य आरोपी सब्बीर उर्फ मित्तर को भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी (30) पचगांव का रहने वाला है। वह अपने रिश्तेदारों के पास चला गया था। हम उसके अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।”
अवैध खनन की जांच करते समय तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मंगलवार को ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी गई थी। अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे ट्रक को उन्होंने रुकने का इशारा किया था। डीएसपी अरावली पहाड़ियों के निकट अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने तावड़ू के निकट पचगांव गए थे।