अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,20 जुलाई :
मोरनी खंड की कुदाना पंचायत के आधा दर्जन गांव के लिए बरसाती नदी पर नहीं है पुल।जिस कारण स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल आना पड़ रहा है।भारी बरसात के कारण अभिभावकों की चिंताएं उस समय और बढ़ जाती हैं जब नदी उफान पर होती है अभिभावकों को छुट्टी के समय नदी किनारे खड़े होकर अपने बच्चों का इंतजार करना पड़ता है और जान जोखिम में डालकर बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है।ग्रामीण यशवंत शर्मा ने बताया बताया कि बाबर वाली नदी पर पुल न होने के कारण गांव बाबड वाली,बाग वाली,मथाना,दूदला गांव के स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है।उन्होंने बताया कि जब नदी उफान पर होती है तो उन्हें अपने बच्चों को नदी पार करने के लिए नदी किनारे खड़े होकर उनका इंतजार करना पड़ता है। पंचकूला के उपायुक्त महावीर कौशिक से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है तो जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।