उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए के वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों में की जाएगी झंडों की व्यवस्था-डीसी
- झंडों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे-उपायुक्त
- अभियान को सफल बनाने के लिए सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, धाार्मिक, राजनैतिक व अन्य सभी संस्थाओं और रैजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से करी अपील
कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :
उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिला में लगभग 1.32 लाख घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी लोगों द्वारा अपने घरों पर राष्ट्रीय एकता का प्रतीक तिरंगा फहराया जाए, इसके लिए तिरंगों के भंडारण और वितरण की उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों में झंडों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी राशन की दुकानों, जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय और आर्मी कैंटीन में भी झंडों की उपलब्धता रहेगी ताकि जिलावासी यहां से तिरंगा ले सकें। कौशिक ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में झंडों के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे कि उनके कार्यालय भवनों तथा कर्मचारियों के आवास पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य फहराया जाए। इस संबंध में शीघ्र ही एक पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। इसके अलावा सभी ओद्यौगिक इकाईयों द्वारा भी अपने-अपने भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, धाार्मिक, राजनैतिक व अन्य सभी संस्थाओं और रैजिडैंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों से भी अपील की कि वे इस अभियान को राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाएं और इस अभियान के सफल आयोजन में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
महावीर कौशिक ने कहा कि तिरंगा के साथ-साथ डंडा भी उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने में आसानी रहे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी और स्कूलों में देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, गीत, भजन, ड्रामा, स्किट इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला, खण्ड एवं उपमण्डल स्तर पर युवाओं की मैराथन दौड़ और साईकल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा भी ऐसी ही मैराथन दौड़ और साईकल रैली का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को इस दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।