Saturday, January 18


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने अपने मुख्यालय महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में संस्था  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गदा स्पोर्ट्स डे मनाया। गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक ग्रैंड मास्टर चित्रेन्दर कुमार और प्रवीन कुमार व स्थानीय उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने इसका आयोजन किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी राकेश शर्मा व मीरा शर्मा ने केक काटकर सभी गदा स्पोर्ट्स परिवार के सदस्यों को बधाई दी और भारत की प्राचीनतम युद्ध कला को खेल जगत में स्थापित करने पर शुभकामनाएं दीं और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर चंडीगढ़ के सचिव अश्विनी, निर्देशक वरिंदर पाहवा, रेफरी स्नेहा, श्रुति, अरुण कुमार उपस्थित रहे।