Monday, January 27

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,20 जुलाई :

चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस में बैठे करीब 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और इस हादसे में प्राइवेट बस भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। बस पंचकूला शिमला हाईवे पर चंडीमंदिर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर सवारियों से भरी हुई एक निजी बस ट्रक से जा टकराई जिसके चलते बस में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे में बस चालक समेत करीब 10 लोग  घायल हुए है। सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में प्राइवेट बस के चालक को गंभीर चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस  मौके पर पहुची ओर हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है इसकी जांच  की जा रही है।प्राइवेट बस सवारियों को पंचकूला से कालका ले जा रही थी।