डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ ऑटो वेलफेयर एसोसिएशन ट्राईसिटी के अध्यक्ष शशि शंकर तिवारी ने बताया कि सेक्टर 43 बस अड्डे के पास हजारों की तादाद में ऑटो खड़े रहते है। रोजी-रोजगार के साथ-साथ में लोगों की सेवा भी करते है। सेक्टर 43 बस अड्डे के पास हजारों की तादाद में ऑटो होने के बावजूद भी चण्डीगढ़ प्रशासन ऑटो स्टेंड पर कोई भी मूल बहुत सुविधाएं जैसे शौचालय, पीने का पानी इत्यादि कोई सुविधा नहीं है जिस कारण ऑटो चालक बस अड्डे के अंतर्गत में पानी पीने व शौचालय का इस्तेमाल करने जाते है तो सीटीयू के इंस्पेक्टर व सुरक्षा गार्ड उनके साथ मार पीट करके जबरदस्ती पुलिस के हवाले कर देते है।
इस संबंधित सीटीयू के जीएम को भी शिकायतें वेलफेयर ऐसोसिएशन कर चुकी है कि जब तक चंडीगढ़ प्रशासन ऑटो स्टेंड पर मूलभूत सुविधाएं नहीं दे देती तब तक ऑटो चालकों को बस अड्डे के अंदर ही शौचालय एवं पीने के पानी का इस्तेमाल करने दिया जाए और इनके साथ मारपीट ना की जाए फिर भी सेक्टर 43 अड्डे के गार्ड उनके साथ मारपीट करते हैं।
आज ऑटो चालक अशोक मिश्रा जब बस स्टेंड के अंदर पानी पीने जा रहे थे तो इंस्पेक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती धक्का मुक्की करके पुलिस के हवाले किया। इस बात का पता शशिशंकर तिवारी को लगा तो वह अपने साथियों समेत सेक्टर 43 बस स्टेंड पहुँचे और वहाँ पर अड्डा प्रबंधन व सीटीयू के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था सीटीयू की धक्केशाही से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन जल्दी चंडीगढ़ के सलाहकार धर्मपाल से मिलकर सारी समस्याएं रखेगी।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित गिरधारी लाल शुक्ला, अशोक मिश्रा, संजय मिश्रा, धर्म राज शुक्ला, कांता राम, विजय कुमार यादव, संजय कुमार, राम आसरे यादव, साहेब राम, पेशकार, रवि कुमार झा इत्यादि शामिल थे।