सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को गायन, वादन, नृत्य और नाटक की दी गई निशुल्क शिक्षा
कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 20 जुलाई :
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला की तरफ से मोरनी के राजकीय संस्कृति मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन हुआ।
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन, विद्यालय के प्राचार्य श्री कर्मवीर सिंह व श्री जोगिंदर सिंह तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को नृत्य, नाटक, गायन और वादन का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर बच्चो द्वारा शिविर के दौरान सीखे गए नृत्य, नाटक, गायन और वादन की सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने शिविर के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यशाला के समापन अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।