संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, करनाल – 19 जुलाई :
लिटल स्टोरिज इंटरनैशनल प्री-स्कूल सैक्टर 12 करनाल में आज पौधारोपण अभियान का कार्य ‘येस वी कैन’ संस्था के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रांगण में संस्था के चेयरमैन संजय बत्तरा के नेतृत्व में वाईज चेयरमैन सावी चौधरी, एडवाईजर डॉ एस के शर्मा, अंजू शर्मा, स्वर्णलता काठपाल, राजीव वधवा, महिला प्रमुख अनुराधा कांबोज, महिला सचिव मीनाक्षी गाँधी सहित शालिनी, चक्षु, प्रेम लता, सीमा, पूजा, रीना मैम और नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। चेयरमैन संजय बत्तरा ने कहा किरंग बिरंगे फूल, फलों से सजे पेड़ पौधे, खेत खलिहान पृथ्वी का श्रृंगार है। इनकी देखभाल करना बहुत जरुरी है। पेड़ पौधे हमें खाद्य पदार्थ, फल, छाया, औषधि, ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और यैस वी कैन के सदस्यों का इस स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ पौधा रोपण का यह उद्देश्य है कि बच्चे हर कार्य में बड़ों की नकल करते हैं चाहे वह मोबाइल चलना हो या कुछ भी करना हो।आज यदि बच्चे स्वयं को बड़ों के साथ पौधा रोपण करते, पौधों को पानी देते हुए देखेंगे तो वह घर पर और अपने आसपास भी आज या जीवन में आगे कभी पौधा रौपण अवश्य करेंगे और प्रकृति से अवश्य जुड़ेगें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ एस के शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और कहा कि घर के हर सदस्य को पेड़ लगाना चाहिए। मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना अनिवार्य है। स्कूल की प्रिंसिपल पवनीत और आप्रेशनल हैड अंम्बिका जोशी खुराना ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर ‘येस वी कैन’ के चेयरमैन संजय बत्तरा एवं सदस्यों को विद्यालय द्वारा विशेष रूप से स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल पवनीत और आप्रेशनल हैड अंम्बिका जोशी खुराना को पौधारोपण में सहयोग हेतु “पर्यावरण प्रहरी सम्मान – 2022” से सम्मानित किया।वाईज चेयरमैन सावी चौधरी ने बताया कि यैस वी कैन द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 1100 पौधे लगाए जाएँगे और पौधारोपण की यह मुहिम हर वर्ष निर्बाध रूप से चलती रहेगी और इस कड़ी में अगला पौधारोपण कार्यक्रम डीएवी सैनेटनरी स्कूल, राजकीय महिला महाविद्यालय, पुलिस एकेडमी मधुबन और दयाल सिंह काॅलेज में किया जाएगा।