नूंह में खनन रोकने के लिए दल-बल के साथ पहुंचे डीएसपी की हत्या कर दी गई है

नूंह में खनन रोकने के लिए दल-बल के साथ पहुंचे डीएसपी की हत्या कर दी गई है। अवैध खनन की जानकारी मिलने पर उसे रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे लेकिन खनन माफिया के लोगों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उन्हें मार डाला। डीएसपी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला

हरियाणा (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नूंह – 19 जुलाई :

हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है। जहां तावड़ू के पंचगांव में अवैध खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर डंपर चढ़ा दिया। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपीस सुरेंद्र सिंह की इसी साल रिटायरमेंट होनी थी। जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे। जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आरोपियों की जानकारी है वहीं कुछ का पता लगाया जा रहा है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक 6-7 खनन माफिया उस वक्त वहां मौजूद थे। वहीं DSP के साथ 3-4 पुलिस कर्मी बताए जा रहे हैं। मामले में हरियाणा सरकार ने पूरी जानकारी तलब की है. गृह मंत्री अनिल विज ने भी जांच के आदेश दिए हैं। नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस ने ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि डीएसपी ताओरू सुरेंद्र सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी। हरियाणा पुलिस ने वीर अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपराधियों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

खनन माफिया के हमले की हरियाणा में ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार खनन माफियाओं ने अपना दुस्साहस दिखाया है। सोनीपत में अवैध खनन करने वाले गुट ने स्पेशल एन्फोर्समेंट टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था। उन्होंने एक सिपाही को पीटकर घायल कर दिया था और एएसआई की वर्दी फाड़ दी थी।