पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :
लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने आरती की। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद कथा व्यास पंडित उपेंद्र बेंजवाल ने मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। 20 जुलाई को पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 20 जुलाई को हवन एवं पूर्ण आहूति होगी। उसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा। चेयरमैन विजय धीर, प्रधान बिक्रम भौजिया, अरुण सिंघल, ओपी पांधी, एसके सिंगल, जेडी गुप्ता, एसके अग्रवाल, डा. नरेश मित्तल, चंद्र गोयल, अंजू गोयल, तारा गुप्ता, उर्मिल धीर, उर्मिल सहगल सहित अन्य मौजूद रहे।