Sunday, January 26

 शिवसेना में सियासी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। 12 विधायकों के बागी होने की भनक लगते ही मातोश्री में हंगामा मच गया। उद्धव गुट के शेष सांसदों में से विनायक राउत, राजन विचारे, बंडू जाधव और अरविंद सावंत ने सोमवार को ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर खुद को असली शिवसेना संसदीय दल होने की गुहार लगा दी। पत्र में कहा गया है कि शिवसेना के धड़े के नेता विनायक राउत और मुख्य सचेतक राजन विचारे हैं। इनके अलावा अगर शिवसेना का कोई धड़ा नेता या मुख्य सचेतक के तौर पर कोई पत्र देता है तो उसे मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। अब सभी की नजर मंगलवार को होने वाली लोकसभा की कार्रवाई पर है। क्या लोकसभा स्पीकर इस मामले में कोई बड़ा फैसला लेंगे?

  • शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की।
  • विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को सदन में पार्टी का नेता नियुक्त करने की मांग।
  • शिवसेना के बागी सांसदों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कर सकते हैं मुलाकात।

मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई – 19 जुलाई :  

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि उनकी पार्टी के कई सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं और आज ही दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन करने के साथ ही उनके शिंदे खेमे में जाने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं सांसद श्रीकांत शिंदे सहित शिवसेना के 12 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और उनसे विनायक राउत के स्थान पर राहुल शेवाले को निचले सदन में अपनी पार्टी का नेता नियुक्त करने का आग्रह किया। सूत्रों के मुताबिक, सभी 12 बागी सांसद शिंदे के साथ चर्चा कर रहे हैं और उम्मीद है कि आज रात मुंबई के लिए रवाना होने से पहले वे एक प्रेस वार्ता भी करेंगे।

इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे भी आज दिल्ली में हैं। सूत्रों के हवाले से खबरों के मुताबिक आज वे इन सांसदों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस वजह से आज भी दिल्ली और मुंबई में महाराष्ट्र की राजनीतिक सरगर्मी में तेजी दिखाई देगी।

शिवसेना के 12 सांसद उद्धव ठाकरे को छोड़ कर जा चुके हैं और वे शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं, यह खबरएक समाचार चैनल ने कल ही दे दी थी, उस खबर पर आज मुहर लग गई है। शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से 12 सांसदों ने लोकसभा में अपना अलग गुट बना लिया है। इन 12 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिख कर यह साफ कर दिया है कि लोकसभा में उनके ग्रुप लीडर अब विनायक राउत नहीं बल्कि राहुल शेवाले होंगे और भावना गवली उनकी चीफ व्हिप होंगी। इस तर शिवसेना के 50 विधायकों में से 40 शिंदे गुट में जाने के बाद अब 18 लोकसभा सांसदों में 12 शिंदे गुट में चले जाने से शिवसेना में फूट ज्यादा गहरी और साफ हो गई है।

पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे गुट में शामिल हुए नासिक से शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने कहा, ‘हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लेकर बढ़ने वाले शिवसैनिक हैं. उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने के लिए हम शिंदे साहेब के साथ जा रहे हैं। हमारा कोई अलग गुट नहीं. हम शिवसैनिक हैं। सांसदों ने यह सर्वसम्मति से फैसला किया है कि हमारे ग्रुप लीडर जो अब तक विनायक राउत थे, वो अब राहुल शेवाले होंगे। हमने इसी संदेश के साथ एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष को दिया है. इस पर अब फैसला होने का इंतजार है ।’

गौरतलब है कि लगातार बगावत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार (18 जुलाई, 2022) को 100 नई नियुक्तियाँ की। उद्धव ने मुंबई, पालघर, यवतमाल, अमरावती समेत कई अन्य जिलों में 100 से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में इसकी घोषणा की गई है।