भक्ति संगीत की दुनिया में उतरे आशिम

  • मानवता के लिए परमात्मा में विश्वास  से बड़ा कोई संदेश नहीं, अपने भक्ति संगीत  के माध्यम से सब को  संदेश दे पाऊं तो जीवन सफल है: आशिम

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जुलाई, 2022: 

स्पिरिचुअल हीलर, गायक,एक्टर  आशिम ने अब भक्ति संगीत का सफर शुरू किया। वह बड़े व छोटे पर्दे पर  साईं बाबा सुपरहिट फ़िल्म और टीवी सीरियल के बाद भक्ति संगीत की दुनिया में उतर पड़े। आशिम ने टाइम ऑडियो के साथ स्पिरिचुअल भक्ति के चैंनलों की शुरुआत की है। उन्होंने 30 मंत्रो , 10 मेडिटेशन संगीत , भजन कीर्तन, आरतियों को अपनी मधुर आवाज में जनमानस तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।  आशिम खेतरपाल ने मौला मेरे मौला , चिल्ड्रन आफ गॉड से नए सफर की शुरुआत की।  

उन्होंने कहा कि भारत में स्पिरिचुअलिटी के नाम पर ज्ञान बाँटनेवालों की कोई कमी नहीं है , लेकिन सही  मंत्रोच्चारण  व सही आरतियों से ही मनुष्य का परमात्मा में विश्वास व ध्यान दृढ़ होता है व पाखंड से दूर ईश्वर से सम्बंध जुड़ता है । वो अपना जीवन साईं के नाम कर चुके छोटे व बड़े पर्दे पर साईं महिमा , साईं चरित्र सहित लगभग 40 पुस्तकों द्वारा साईं की महिमा जन जन तक पहुंचा चुके हैं। इसके बाद अब अपने नए चैनल्स के जरिये ऑडियो की दुनिया में सही मायनों में ईश्वरीय महिमा का गुणगान करने को प्रतिबद्ध हैं।