- विजय बंसल ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजा पत्र
- विजय बंसल ने कहा,पूरे हरियाणा में नॉन जाट वोटरों को पार्टी के हित में ला सकते है चंद्रमोहन,कोई बड़ी जुम्मेवारी देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करे
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 जुलाई 2022 :
हरियाणा विधानसभा में चार बार विधायक और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चंद्रमोहन को अहम जुम्मेवरी देने के लिए हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र भेजा है।चंद्रमोहन हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री भजनलाल के बड़े बेटे है,जिनका पूरे हरियाणा में काफी प्रभाव है।इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों में कांग्रेस को होने वाले नुकसान की भरपाई भी की जा सकती है।
विजय बंसल ने कहा, चंद्रमोहन पूरे हरियाणा में नॉन जाट वोटरों को कांग्रेस पार्टी के हित में ला सकते है।यदि चंद्रमोहन को कोई बड़ी जुम्मेवारी दी जाए तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित की जा सकती है।वर्तमान राजनीतिक हालातो में चंद्रमोहन के राजनीतिक प्रभाव को दरकिनार नहीं किया जा सकता।कांग्रेस पार्टी द्वारा चंद्रमोहन को केंद्र और राज्य स्तर पर संगठन में एहम जुम्मेवारी दिए जाने से नॉन जाट वोटरो का पार्टी में विश्वास बढ़ने की उम्मीद है।
इससे पहले भी 2005 में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में और 67 विधायक निर्वाचित करवाने में चंद्रमोहन की मेहनत किसी से छुपी नहीं है।पूरे हरियाणा में चंद्रमोहन द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया गया था।जहां चंद्रमोहन भजनलाल की राजनीतिक विरासत के उतराधिकारी है तो वही एक मेहनती और संघर्ष शील नेता है जिन्होंने यूथ कांग्रेस में भी बतौर महासचिव काम किया है,ऐसे में उन्हें संगठन का भी पूरा ज्ञान है।