Saturday, January 25

– विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 15 स्थित शिशु ग्रह में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
-शिशु ग्रह को 2.5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
– बच्ची गोद लेने वाले गुरूग्राम के दंपत्ति को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
पंचकूला, 18 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं और विश्व में नाम कमा रही हैं। ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जहां हमारी बहन-बेटियों ने अपनी मेहनत के बल पर देश व विदेश मे अपनी अलग पहचान बनाई है।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित शिशु ग्रह में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान अजय शर्मा तथा पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शिशु ग्रह के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 2.5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने गांव बतौड़ में डे-केयर सेंटर के लिए सामुदायिक केन्द्र में स्थान उपलब्ध करवाने तथा सेक्टर 14 स्थित बाल भवन के लिए पंचकूला में नया भवन बनवाने के लिए  भूमि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।  
श्री गुप्ता ने कहा कि चाहे डाॅक्टर बनने की बात हो, इंजिनियरिंग, नीट, सिविल सर्विस की परीक्षा या खेल जगत हो, हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का सर फख्र से उंचा किया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हरियाणा लिंगानुपात में बहुत निचले पायदान पर था। वर्ष 2016 में जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की जब से हरियाणा के लिंगानुपात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई और हरियाणा का लिंगानुपात 839-1000 से बढ कर 925-1000 हो गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इस अभियान की शुरूआत करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति सुधारने का प्रण लिया और इस दिशा में कार्य करते हुए कई नियम व कानून पारित किए। लिंग जांच और गर्भपात जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में लिंग जांच और गर्भपात पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है और यदि कोई मेडीकल क्लीनिक ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ 10 साल की सजा तथा क्लीनिक सील करने का प्रावधान है।
श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गर्भपात और लिंग जांच के प्रति सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को प्रदेश में कहीं किसी क्लीनिक या अस्पताल में ऐसा कुछ होने का पता चले तो वह इस बारे में अवश्य जाानकारी दें ताकि इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लिंग जांच संबंधि जानकारी देने वाले को एक लाख रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है तथा संबंधित व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाता है।
बच्ची गोद लेने वाले गुरूग्राम के दंपत्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का दिन उनके लिए निसंदेह बहुत भाग्यशाली दिन है क्योंकि वे पौने तीन साल की इस नन्ही परी को अपने घर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे इस बच्ची का पूरा ध्यान रखेंगे और इसे सभी सुख-सुविधाएं देने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे ताकि वह इस काबिल बन सके कि अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नाम रोशन करे।
विधानसभा अध्यक्ष ने शिशु ग्रह के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही इस बच्ची को आज अपना परिवार मिल पाया है। उन्होंने कहा कि शिशु ग्रह में कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी पुनीत का कार्य करते हैं।
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बच्ची को गोद लेने वाले दंपत्ति को बधाई एवं एव शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस बच्ची को न केवल अपना परिवार मिला है बल्कि बच्ची को गोद लेने वाले दंपत्ति का भी परिवार पूरा हो गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया ने बच्ची गोद लेने वाले परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने शिशु ग्रह के लिए जैनरेटर सैट की खरीद के लिए सांसद कोटे से 5 लाख रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर समाज सेवी बी.के. खुराना ने शिशु ग्रह को वाॅटर कूलर भी भेंट किया।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. ए.पी. सांवरिया, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, बीजेपी जिला महासचिव परमजीत कौर, महामंत्री विरेन्द्र राणा, पंजाबी सभा के सुरेश सोनी, डीपी सोनी तथा शिशु ग्रह के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।