चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 जुलाई, 2022:
चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और एन आर आई कपल के आपसी सहयोग से आज सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में खीर और मालपुए का लँगर लगाया गया। यह लँगर सेवा सेक्टर 19 ए मध्य मार्ग स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के सामने लगाया गया। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली, पूर्व मेयर आशा जसवाल, रीटा नंदा, अमिता मित्तल, संध्या धाम, अनु सिंगला, डेजी महाजन सहित शशि बाला और अलमस्त जसजोत भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस लँगर सेवा को तन मन से निभाया।लँगर सेवा शुरू करने से पहले देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की पूजा अर्चना और आरती की गई।शिवलिंग पर दूध और पुष्प अर्पित कर समाज के कल्याण की मंगल कामना की गयी। भगवान शिव को भोग लगाने के बाद खीर मालपुए शिव भक्तों और आम जन में बांटे गए। लोगों ने भी भोले का प्रसाद समझ इसे ग्रहण किया।