वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली (हरियाणा) :
गांव नुहियांवाली में पंचायती रास्ते को पक्का करने में घटिया सामग्री और पिली ईंटे लगाई जा रही है। यह आरोप गांव के नम्बरदार प्रेम कुमार ज्यानी, सुभाष चन्द्र, विजय कुमार, रणजीत सिंह आदि ने लगाते हुए कहा कि गांव से खेतों में जाने वाले रास्ते को पक्का किया जा रहा है। घरों के लोगों का आरोप है कि गली में घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग हो रहा है। इस रास्ते को 350 फुट इंटरलॉक बनाया जाना प्रस्तावित है और इससे आगे रास्ते को इंटों के खडंजा से पक्का किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते के निर्माण में जो ईंट लगाई जा रही है वह घटिया स्तर की है और अभी से ही टूट चुकी है। लोगों का कहना है कि इस रास्ते का लेवल सही ना होने से उन्हें अपने प्लाट में आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि अगर रास्ते का लेवल सही नहीं किया गया व निर्माण सामग्री ठीक नहीं लगाई गई तो वो उपायुक्त सिरसा को इसकी शिकायत करेंगे। इस सम्बंध में ठेकेदार प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों के आराेप निराधार है। गली में लगाई जा रही ईंट व अन्य सामग्री एक नम्बर की है ग्रामीण वेशक उनको टैस्ट करवा सकते है। पंचायती राज ओढ़ा के कनिष्ठ अभियंता प्रमोद कुमार जैन का कहना है कि गली के आगे का रास्ता खेतों में जाता है उसका लेवल 8 – 9 इंच से ज्यादा ऊंचा नहीं हो सकता और इसके साथ खाल भी है। फिर भी ठेकेदार को मौके पर बुलाकर उचित समाधान कर दिया जायेगा।