Police Files Panchkula , 2022 July
11 घण्टे के ऑपरेशन आक्रमण के तहत 37 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला
*– ऑपरेशन आक्रमण के तहत 14 रेंडिग पार्टियो नें 60 स्थानों पर रेड करते हुए 37 आऱोपियो को किया गिरफ्तार ।*
*– ऑपरेशन आक्रमण के तहत कुल 19 मामलें दर्ज करके 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।*
*–ऑपरेशन आक्रमण के तहत आरोपियो से कुल 2,56,900/- जुआ राशि बरामद ।*
पंचकूला /18 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज सुबह 06.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक असामाजिक गतिविधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई के तहत विशेष ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया । जिस ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस उपायुक्त के निर्दशानुसार, एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री सुरेन्द्र् कुमार यादव, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 अनिल कुमार, प्रंबधक थाना सेक्टर 20 मोहिन्द्र सिंह, प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललीत कुमार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह, प्रबंधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, प्रंबधक थाना रायपुररानी सुशील कुमार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सुरेन्द्र कुमार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में 14 रेंडिग पार्टी तैयार की गई ।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत 14 रेंडिग पार्टियो द्वारा अलग- अलग 60 स्थानों पर रेड की गई । जिस रेड के दौरान पुलिस नें 07 जुआ, 06 अवैध शराब, 02 एनडीपीएस तथा 04 उदघोषित अपराधियो पर कुल 19 मामलें दर्ज करके 37 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
ऑपरेशन आक्रमण के तहत 07 जुआ मामलों में 24 आरोपियो को 2,56,900/- रुपये सहित गिरफ्तार , 02 एनडीपीएस मामलो में 01 व्यक्तियो 7.05 ग्राम हैरोईन तथा दुसरा व्यकित को 130 ग्राम चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार, अवैध शराब की बिक्री के 06 मामलों 06 आरोपी अग्रेजी शराब की 12 बोतल तथा देसी शराब की 91 बोतलों सहित गिरफ्तार, 04 उदघोषित अपराधी तथा 01 साईकिल चोरी को गिरफ्तार किया गया ।
*–पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिह नें भी खुद एक रेड पार्टी तैयार करके सन्दिग्ध जगहो ( खडक मगोंली, राजीव कालौनी सेक्टर 17, पुराना पंचकूला सेक्टर 19 पिन्जोर तथा कालका में रेड की गई । जिस रेड के दौरान प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के साथ रिजार्ट गोल्डन कालका में रेड की गई जहा से 18 व्यक्तियो को जुआ खेलने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से करीब 222100/- ( 2 लाख 21 हजार रुपये की राशि बरामद की गई ।*