चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जुलाई, 2022:
एस जी प्रोडक्शन तथा प्रीति अरोड़ा एंटरटेनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में कलाग्राम, चंडीगढ़ में नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सुशील गुप्ता, जबकि डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद रतन सिंह सिद्धू ने की।
फैशन शो के आयोजक सुरेश गर्ग और प्रीति अरोड़ा ने कहा कि यह आयोजन घरेलू महिलाओं, बच्चो और स्थानीय युवतियों को मॉडलिंग का अवसर देने के लिए कराया गया था। शो में चंडीगढ़, पंचकूला और पंजाब की महिलाओं, युवतियों व अन्य गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। कलाग्राम का हॉल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
शो के विजेताओं में महिलाओ की श्रेणी में, प्रथम स्थान पर रहीं सुश्री सुनीता, दूसरा स्थान मिला सुश्री अंजली को, जबकि सुश्री राजवंत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। युवतियों की श्रेणी में, सुश्री शिवानी भारद्वाज प्रथम, सुश्री लवलांशी द्वित्तीय और सुश्री लवी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। शो स्टॉपर रहीं सुश्री खुशबू जैन, सुश्री मधु बाला और सुश्री नीति। सुश्री सीमा ठाकुर को मिसेज चार्मिंग चुना गया, जबकि सुश्री ममता को बैस्ट स्माइल का टाइटल मिल। युवतियों में सुश्री शालिनी को बैस्ट वॉक का टाइटल मिला।
बच्चों के 1 से 7 वर्ष आयु वर्ग में, लड़कों में अल्फाज ने बाजी मारी, जबकि लड़कियों में रायना पहले स्थान पर और दर्शी दूसरे स्थान पर रही। 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग में, रिधिमा मनचंदा और दिशा बर्मन पहले स्थान पर, यादवी नंदा दूसरे स्थान पर, और विशेष बच्चों में अभय पुरांग विजेता रहे।
बच्चों में तन्मय थरेजा शो स्टॉपर रहे। सार्थक आर्य को ब्रांड अम्बेसडर और प्रिंसी को नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक मिस ब्यूटीफुल घोषित किया गया। शो की जूरी में सुश्री जसजोत गिल, कुबेर धीमान, लखविंदर मीत, सुश्री आशा कहलों व सुश्री रेनू कक्कड़ शामिल थीं, जबकि सुपर ज्यूरी में सुश्री सुपर्णा बर्मन, सुश्री प्रीति वालिया और गगन चाहा सेलेब्रिटी गैस्ट शामिल रहे।
कार्यक्रम के सहयोगियों में प्रमुख थे- दिनेश सरदाना फोटोग्राफी, वीवो, ब्लैक कैट सीक्योरिटी, ड्रीम्ज इन आम्रपाली, जिया डायमंड, पवित्रा रेडिसन, शाखेर डांस स्टूडियो, तथा राह प्रोडक्शन के आशुतोष।