Friday, January 24

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका, 15 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई परमजीत कौर द्वारा महिला का पीछा करना , महिला के साथ छेडछाड व गाली गलौच बतमीजी के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण पुत्र गोला,बबीराम पुत्र गौला तथा रवि पुत्र चलू राम वासीयान रामबाग रोड कालका के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कल दिनांक 13 जुलाई 2022 को शाम को अपनी साथी के साथ पर एक्टिवा सवार होकर घर पर आ रही थी तभी रास्तें में 2 से 3 बाईको पर सवार 4 से 5 लडके एक्टिवा सवार महिला का पीछा कर रहे थे और रास्ते पीडिता की एक्टिवा रोककर उसके साथ छेडछाड व महिला के साथ लडाई- झगडा मारपिटाई  की है जिस बारें पीडिता नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर धारा 354-डी, 354- बी, 323,506 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । मामलें में ततपर्ता से कार्रवाई करते 24 घण्टे में तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।