अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 15 जुलाई :
पंचकूला में अवैध अहातों पर शराब पिलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हगामां करनें तथा गाडियो इत्यादि में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस संबध में पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला पंचकूला में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नही किया जायेगा। थाना प्रभारी कालका अजीत सिह नें दो स्थान टिपरा कालका तथा इन्टर प्राजिज धर्मपुर मोड से 10 आरोपियो को अवैध अहाता में शराब पीनें पर तथा थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के द्वारा रजत होटल व गाँव माजरी के पास बनें अवैध अहातों पर शराब पीनें पर 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 ( 72) सी के तहत कलन्दरा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान ईश्वर पुत्र हरवन सिंह वासी बार पोस्ट कालका, रजीत कुमार पुत्र राम विजय सिंह वासी तुलसी सीपरा प्लाट, सजन कुमार पुत्र रामदीन वासी अब्दुलापुर कालौनी, सुनील कुमार पुत्र रमेश चंद वासी गांव थाने की शहर , हरिराम पुत्र रामकरण वासी गाँव बिटना,सोनू राणा पुत्र रामपाल राणा वासी गाँव सतौंदी करनाल, मयक मिश्रा पुत्र दलीप कुमार मिश्रा वासी रतपुर कालौनी पिन्जोर, अर्शदीप सिंह पुत्र विनोद शर्मा वासी रतपुर कालौनी , अकिंत शर्मा पुत्र विनोद शर्मा वासी रतपुर कालौनी, राजदीप पुत्र हरदीप वासी रतपुर कालौनी, विनय पहानिया पुत्र कशमीर सिंह वासी न्यु चण्डीगढ, सत्यम पुत्र जसविन्द्र कुमार वासी रतपुर कालौनी, गौरव पुत्र टेकचंद वासी रतपुर कालौनी, सुभाष पुत्र स्व.दर्शन कुमार वासी अबदुलापुर , किरु रंग पुत्र रंग वासी नेहरु एक्टेशन, कुलदीप सिंह पुत्र सिंगारा वासी गाँव भगिंडी मौहाली , राकेश सिह पुत्र राजिन्द्र सिंह वासी उतराखण्ड, बलविन्द्र सिंह पुत्र अजमेर सिंह वासी एसएएस नगर मौहाली पंजाब, जसविन्द्र सिंह पुत्र किशोरी लाल वासी बद्दी हिमाचल प्रदेश , परमजीत सिंह पुत्र सिंगारा सिंह गाँव भगींडलें जिला मौहाली पंजाब, राजिन्द्र पुत्र रमलोक वासी पपलाना पंचकूला, टीकाराम पुत्र हरमन सिंह वासी विष्णुदेवपुरा कालका, पवन गुप्ता वासी जिला गौरखपुर , राहूल मिश्रा वासी रामपुर वाराणसी उतर प्रदेश वमन पुत्र रतीराम वासी कालका, रविन्द्र कौशल पुत्र महेश कौशल वासी मिल्क कालौनी धनास चण्डीगढ, अमित कुमार पुत्र तेजपाल वासी गुल मोहर सिटी पंजाब, प्रदीप कुमार पुत्र मदन लाल वासी डेराबस्सी पंजाब, पवन कुमार पुत्र राजकुमार वासी सेक्टर 06 पंचकूला , मयंक कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी कृष्णा नगर शिमला, सुमेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी एचबीसी कालका, आदिल सलौटा पुत्र राजेन्द्र सलौटा वासी कृष्णा नगर शिमला, जगरुप सिंह पुत्र चतर सिंह वासी खुराना कालौनी कालका, प्रशांत राणा वासी बी-1 अब्बदुलापुर, संजय कुमार पुत्र वासुदेव वासी रतपुर कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।