हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक
-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी रहे बैठक में उपस्थित
-मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, केंसर सहित 25 बीमारियों के लिये प्रदान की जाती है वित्तीय सहायता
पंचकूला, 14 जुलाई- हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कैंसर व किडनी रोग से ग्रस्त चार मरीजों को कुल 1,35,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थे। जिला स्तरीय समिति द्वारा जिन मामलों में हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई, उनमें बरवाला के गांव पलासरा निवासी कर्मचंद को किडनी संबंधि बीमारी के इलाज के लिए 60,000 रूपए, नवांगांव निवासी परमजीत को कैंसर के इलाज के लिए 16,250 रूपए, गांव टिक्कर हिल्स निवासी हीरा लाल को कैंसर के इलाज के लिए 13,750 रूपए तथा गांव सकेतड़ी निवासी अच्छरपाल सिंह को कैंसर के इलाज के लिए 45,000 रूपए की वित्तीय सहायता शामिल है। समिति की सिफारिश के उपरांत यह सहायता राशि सीधे मरीजों के खातों में जमा करवाई जायेंगी। उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित कुल खर्च की 25 प्रतिशत राशि हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मरीज को प्रदान की जाती है। यह राशि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1 लाख रुपये तक स्वीकृत की जाती है। पात्र व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, केंसर सहित 25 बीमारियों के लिये वित्तीय सहायता के आवेदनों को आॅनलाईन माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया है। पात्र व्यक्ति सीधे http://saralharyana.gov.in पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के साथ लाॅगइन कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर न होने वाली बीमारियों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिये पात्र है। इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, नायब तहसीलदार हरदेव और पूनम सोलंकी, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- राशिफल, 24 जनवरी 2025
- पंचांग, 24 जनवरी 2025
- राशिफल, 23 जनवरी 2025
- पंचांग, 23 जनवरी 2025
- गांव कोटड़ा काहनसिंह की पंचायती जमीन से रातों रात पोपलर लकड़ी के पेड़ काटे
- Police Files, Panchkula – 22 January, 2025
- मंदिरों में हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ करेगा बजरंग दल : चगरां
- एनसो क्लीनिकल अप्रोच को आर्ट आधारित थेरेपी के साथ जोड़ेगा