-निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट-गुप्ता
-मोरनी में पर्यटकों की सुविधा के लिये शीघ्र सार्वजनिक शौचालयों की करें व्यवस्था
पंचकूला, 14 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि सेंटर द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं के लिये सरकार द्वारा अनुमोदित राशि ही ली जा रही है। श्री गुप्ता ने यह निर्देश आज अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे। जिला में वर्तमान में 300 काॅमन सर्विस सेंटर्स संचालित है, जिसमें से 175 ग्रामीण क्षेत्रों में और 125 शहरी क्षेत्र में है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकार द्वारा अनुमोदित राशि से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने इस संबंध में निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्यों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होनंे निर्देश दिये कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र जो बिना लाईसेंस के कार्य कर रहे है, उन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाये। काॅमन सर्विस सेंटर्स पर आधार कार्ड बनाने के साथ साथ वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, बीपीएल फार्म जैसी मुख्य सेवायें प्रदान की जाती है। बैठक ने श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी ने पर्यटक स्थल के रूप में एक अलग पहचान बनाई है और टिक्करताल में साहसिक गतिविधियों के शुरू होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक मोरनी में आ रहे हैं परंतु यहां पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस समस्या के समाधान के लिये जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान का चयन कर वहां शौचालयों की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ा जाये ताकि वे गांव में ही रहकर अपनी आजीविका कमा सके। इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी विजय नेहरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल भनवाला, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान