दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में 16वें अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपीयनशिप, 2022 का हुआ आगाज़
-खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने किया चैंपीयनशिप का शुभारंभ, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता रहे मौजूद
-श्री संदीप सिंह ने अपने स्वैच्छिक कोष से श्री अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट को 5 लाख रूपए की राशि देेने की करी घोषणा
-जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शाॅर्टकट की बजाए मेहनत पर विश्वास रखें युवा-संदीप सिंह
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये आॅल वैदर स्वीमिंग पूल की रखी मांग
पंचकूला, 14 जुलाई- दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में आज सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में 16वें अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपीयनशिप, 2022 का आगाज़ हुआ। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने चैंपीयनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें महिला और पुरूष वर्ग में जिला के अंडर-11, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 के साथ-साथ 35 से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व श्री संदीप सिंह व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दिवंगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया। श्री संदीप सिंह ने अपने स्वैच्छिक कोष से श्री अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट को 5 लाख रूपए की राशि देेने की घोषणा की। इस अवसर पर खिलाड़ियों, कोचिज़ और अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री संदीप सिंह ने हर वर्ष बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन करने के लिए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बैडमिंटन के साथ-साथ अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाए ताकि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनका विभाग हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। श्री संदीप सिंह ने कहा कि आज उन्हें इस बैडमिंटन हाॅल में आकर प्रसन्नता हुई। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से इस हाॅल के साथ-साथ पूरे ताउ देवी लाल स्टेडियम का कायाकल्प हुआ है और आज यहां खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज खेलों में मेहनत के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और बेहतर कोचिंग भी आवश्यक हो गई है। इसको देखते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यहां 200 बैड के स्पोर्टस होस्टल बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा ताउ देवी लाल स्टेडियम में ही प्रदेश का पहला रिहैब सैंटर शुरू हो चुका है, जिसमें चोटिल खिलाड़ियों की रिकवरी के साथ-साथ खिलाड़ियों को मासपेशियों को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस रिहैब सैंटर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने युवाओं का आहवान किया कि वे जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शाॅर्टकट की बजाए मेहनत पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि शाॅर्टकट से कुछ समय के लिए सफलता प्राप्त तो की जा सकती है परंतु मेहनत के बिना सफलता को लंबे समय तक कायम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और साथ ही जंक फूड से भी परहेज़ करें और पोष्टिक भोजन का सेवन करें। श्री संदीप सिंह ने कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी हैं और उनके समय में इतनी सुविधाएं नहीं होती थी, परंतु आज हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना के साथ-साथ नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी भी दी जा रही हैं जिससे युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की खेल नीति की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है।
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये आॅल वैदर स्वीमिंग पूल की रखी मांग
इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में हर वर्ष अश्वनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन किया जाता है। अश्वनी एक होनहार खिलाड़ी थे और इसी बैडमिंटन हाॅल में खेला करते थे। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता की स्मृति में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया, जिसके माध्यम से पंचकूला और ट्राइसिटी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन तथा अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें सही दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपीयनशिप से प्रदेश स्तर पर टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पंचकूला का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला ने विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम मे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एयर कंडीशन्ड बैडमिंटन, बाॅस्केटबाॅल और वाॅलीबाॅल हाॅल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह से पंचकूला में आॅल वैदर स्वीमिंग पूल बनवाने की मांग की। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव जतिंद्र महाजन, उपप्रधान विनोद मित्तल, डीपी सोनी, पीडी वर्मा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, श्यामलाल बंसल, नरेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, माता मनसा देवी मंदिर महामंत्री प्रमोद वत्स, पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के तकनीकी सलाहकार राज सिंह दहिया, खिलाड़ी, कोच और अभिभावक उपस्थित थे।
मोरनी जेबीटी सेंटर में दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला का किया जा रहा है आयोजन
पंचकूला, 14 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला की तरफ से मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला लगाई जा रही है, जिसमें 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।