पंचकूला में दो दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया गया
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,13 जुलाई :
महिला पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला के द्वारा आज सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 16 पंचकूला में दो दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न बीमारियों मधुमेह, बीपी, मोटापा,अर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द,कैन्सर जैसी भयंकर बीमारियों को ठीक करने के लिए विभिन्न आसन तथा प्राणायाम कराए गए। योग कक्षा के उपरांत गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर परसमस्त पतञ्जलि परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।सत्यपाल सिंह ज़िला प्रभारी, पतञ्जलि ने बताया कि अल के कार्यक्रम में श्री विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, श्रीमती सुधा राणा राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, सुनीता सिंघल मीडिया प्रभारी चंडीगढ़ ,अंजना चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंडीगढ़ के अतिरिक्त पंचकूला जिला के सभी पदाधिकारी व योग शिक्षक इस शुभ अवसर पर शामिल हुए। मुख्यतः श्रीमती पूनम सिन्हा जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला, सुमन लेखी, नीटा सूद,सुनीता गर्ग,मोना वर्मा ,सुदेश गुप्ता इत्यादि महिला पतंजलि की पूरी टीम के साथ-साथ विनोद बजाज सह प्रभारी पतंजलि, नानू राम सिंगला, जोगिंदर भूटानी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, मुकेश अग्रवाल महामंत्री भारत स्वाभिमान, उमेश मित्तल युवा प्रभारी ने कार्यक्रम में सहभागिता की। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन यज्ञ के उपरांत नव सहयोग शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। जिला व राज्य के सभी पदाधिकारी इस पावन अवसर पर हवन-यज्ञ करके गुरु पूर्णिमा पर गुरु दक्षिणा देकर अपने आप को गदगद महसूस कर रहे थे। पंचकूला की टीम के लिए सौभाग्य की बात थी कि राज्य के तीन-तीन प्रभारी हमारे बीच में इस पावन अवसर की शोभा बढ़ाने के लिये हमारे बीच उपस्थित हुए और इस अवसर पर चार चांद लगाकर हमें अनुग्रहित किया। यह हमारे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।तत्पश्चात आर्य समाज मंदिर सेक्टर 9 पंचकूला में जाकर सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दौरान पंच प्राणों पर व्याख्यान देने पर आचार्य जय वीर वैदिक को पतंजलि उत्पाद भेंट देकर सम्मानित किया सम्मानित करने वालों में विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि , पूनम सिन्हा जिला प्रभारी पतंजलि पंचकूला ,सुमन लेखी नीता सूद और सत्य पाल सिंह शामिल रहे।