Police Files Panchkula, July
आदेशो की उल्लंघना करनें पर कोको कैफे मैनेजर गिरफ्तार
पंचकूला /13 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में क्लब बॉरों/कैफे इत्यादि में सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा चैंकिग तथा निगरानी करके कैफो द्वारा अवैध समय में कैफे खोलनें पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई नरेन्द्र यादव के द्वारा दिनांक 03 जुलाई की रात को अवैध समय में कैफे खोला पाया गया था जो देर समय में लडाई-झगडा इत्यादि की सम्भावना होती है जिसके तहत पुलिस नें मौका पर कोको कैफे मैनेजर से लाईंसेंस चैक करके पाया कि कैफे मैनेंजर नें निर्धारित समय से देर तक कैफे खोलना पाया जानें पर धारा 188 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कोको कैफे मैनेजर को कल दिनांक 12 जुलाई को गिरफ्तार किया गया ।
रेलवे ब्रिज पिन्जोर (बद्दी) निर्माण कार्य के मध्यनजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी डीसीपी
—*रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य के चलते (बद्दी की तरफ से पंचकूला/चण्डीगढ आनें वालें वाहनों के लिए रुट डायवर्ट*
पंचकूला /13 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार आमजन को ट्रैफिक में होनें समस्य़ाओं के समाधान हेतु पुलिस द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहै है जिसके तहत हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटनें के लिए हाईवे पर 30 क्युआरटी राईडर को भी तैनात किया गया है । ताकि हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा ना हों ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्दशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में रेलवे पिन्जोर (बद्दी) ब्रिज निर्माण कार्य के कारण आनें बद्दी की तरफ से आनें जानें वालों वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके तहत इस पिजोंर रेलवे (बद्दी) रुट को सिंगल वे किया गया है जिस रुट की तरफ से सिर्फ वाहन बद्दी की तरफ जा सकते है और बद्दी की तरफ से आनें वाहनों के लिए रुट को गाँव चरणीँया की तरफ से डायवर्ट किया गया है ताकि वाहन चालको व आमजन की किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।
*डायर्वट रुट :-—* गाँव चरँणिया की तऱफ होते हुए —खेडावाली से, टी-पुआन्ट बाढ गौदाम से –पपलोहा रोड –मील चुंगी –रेलवें फाटक –थाना पिन्जोर—पंचकूला /चण्डीगढ की तरफ जा सकते है । ताकि हाईवे पर ट्रैफिक वाहन चालको को किसी प्रकार की समस्या ना हों ।
*बद्दी की तरफ जानें तथा आनें वाहन चालक कौन से रास्ते का प्रयोग करें :–*
*बद्दी की तरफ जानें वालें वाहन :-* पिन्जोर से बद्दी (रेलवें ब्रिज निर्माणधीन) की तरफ से जा सकते है ( केवल जानें के लिए)
*बद्दी की तऱफ से आनें वालें वाहन :-* गाँव चरँणिया की तऱफ से–खेडावाली से–टी-पुआन्ट (बाढ गौदाम दांहिना तरफ)– पपलोहा रोड–मील चुंगी–रेलवें फाटक–थाना पिन्जोर–पंचकूला /चण्डीगढ हाईवें । (केवल आनें के लिए )