चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ जुलाई – 22
एस जी प्रोडक्शन और प्रीति अरोडाएंटरटेनमेंट द्वारा ट्राइसिटी में पहली बार नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का आयोजन जंगलबार, कलाग्राम, चंडीगढ़ मे 16 शनिवार को होने जा रहा है I
इस आयोजन में सारे उत्तर भारत के प्रतिभागी भाग ले रहे है पंजाब हिमाचल हरियाणा जम्मू और चंडीगढ़ दूर दूर से प्रतिभागी नॉर्थ इंडिया आइकॉनिक फैशन शो का हिस्सा बन ने जा रहे है I
इस परियोगिता की खास बात ये रही गई की इसमें घरेलु महिलाए भी भाग ले रही है ये प्रीतियोगिता में मिस मिस्ज और बच्चे भाग ले रहे है I
इसमें मुख्य अतिथि मे राज्य सभा के एमपी सुशील गुप्ता जी शिरकत करेंगे और आयोजन की अधाक्षता अनमोल रतन सिद्धू एजी ऑफ़ पंजाब करेंगे और कुलजीत सिंह जी रंधावा, ऍम अल ए, डेराबस्सी हल्का स्पेशल वीआईपी गेस्ट होंगे I
इस आयोजन के मुख्य सहायक ग्लोरीफाई इंटरनेशनल के एमडी दिनेश सरदाना जी करेंगे I
सेलिब्रिटी कॉमिडियन की रूप में स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर दीपक तिल्ली हंसी की फुहारों आय हुई महमानो का मनोरंजन करेंगे इस फैशन शो के संचालक सुरेश गर्ग और प्रीति अरोडा है I
प्रीति अरोडा पिछले 7 सालो से ऐसे डांस, फैशन शो सिंगिंग शो करवा क्वीन तीज सेलिब्रेशन स्पेशल बचो का मॉडलिंग शो आदि करवाती आ रही है प्रीति अरोडा का कहना है की उनका मकसद उभरते कलाकारों को प्लेटफार्म देना हैं ताकि वो अपनी प्रतिभा को आगे ला सके खास कर घरेलु महिलाए जो सिर्फ चूल्हा चौका में ही अपना सारा जीवन बिता देती है अपने लिए टाइम नहीं निकल पाती