Friday, January 24

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :  

पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) अनमोल रतन सिद्धू पर कथित तौर पर हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि एजी अनमोल रत्न सिद्धू पर चलती ट्रेन में हमला हुआ है। एजी सिद्धू लारेंस विश्नोई के केस के सिलसिले में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट गए थे। आज वे शताब्दी से वापस लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू आज दिल्ली से वापस चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस दौरान पानीपत के पास उनपर हमला किया गया। एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू के मुताबिक जिस बर्थ पर वे बैठे थे, ठीक उनके सामने शीशे पर हमला किया गया, जिससे शीटा टूट गया। घटना पानीपत के पास का बताया जा रहा है।

एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने इसकी शिकायत पंजाब के डीजीपी से की है। एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू कल लारेंस विश्नोई केस के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट गए थे। हालांकि रेलवे पुलिस और आरपीएफ का कहना है कि पानीपत के पास कुछ लड़कों ने शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंका, जिससे शीशा टूट गया।

हालांकि एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू का अंदाजा है कि ये पत्थर से हमला नहीं है, बल्कि किसी से फायर किया गया है। इसकी शिकायत डीजीपी से की गई है, इसकी जांच डीजीपी के साथ साथ रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आ सकी है।