कावड – मेला 2022 श्रद्वालूओं की कडे सुरक्षा के प्रंबध करते हुए जारी की एडवाईजरी :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला
पंचकूला 12 जुलाई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में 14 जुलाई 2022 से हो रही कांवड़ यात्रा लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कावडिय़ों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता व सुरक्षा के प्रंबध किए गये है औऱ सभी थाना व चौकी प्रभारियो क निर्देश दिए गये कि कावडियो को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । कावडियो की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक को सूचारु रुप से करवानें हेतु एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा को जिम्मेदारी दी गई है ताकि कावडियो द्वारा कावड यात्रा को लेकर कावडियो को व अन्य आमजन को ट्रैफिक को लेकर किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उतराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा कावडियो के लिए कावड- मेला 2022 उतराखण्ड मे जानें हेतु सभी श्रद्वालुओं के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन पोर्टल जारी किया गया है जिस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad श्रद्वालु अपना रजिस्ट्रेशन करके ही काव़ड-मेला 2022 में जाएं । ताकि कावडियो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।
इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कावडिय़ों का मेला 14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा ।पुलिस उपायुक्त नें जिला पंचकूला से जानें वालें सभी श्रद्वालुओ से अपील की है कि वे कावड- मेला 2022 में जानें हेतु पुलिस विभाग उतराखण्ड द्वारा जारी किये गये पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके ही जाएं ताकि आप को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियों को निर्देश दिए किए वे अपनें- अधीन क्षेत्र में गश्त करें और , पीसीआर और राइडर के माध्यम से नजर रखें और कांवडिय़ों के ठहरने व खान-पान के स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है । पुलिस को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे कांवडिय़ों को सड़क पर साइड में चलने के लिए कहें । यह भी सुनिश्चित करें कि कांवडिय़ों की वजह से यातायात बाधित न हो । इस दौरान पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भी निगरानी रखें । ट्रैफिक में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने, म्यूजिक धीमी आवाज में ही चलाने की अनुमति देंगे । ताकि कावडियो के साथ -2 किसी अन्य आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।
घर से कैश चोरी करनें वाला आरोपी गिऱफ्तार
पंचकूला 12 जुलाई:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, थाना प्रभारी हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम सदस्य मुख्य सिपाही संदीप सिंह द्वारा चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र नारायण सिंह वासी सहारणपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजकुमार पुत्र प्रेम सागर वासी कबीर पंथ मौहल्ला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनें घर में सफेदी का कार्य करवाया था औऱ दिल्ली से वापिस आनें के बाद घर से अलमारी चैक करनें पर पाया कि घर में रखे 60000/- रुपये ( साठ हजार रुपये) चोरी होनें पाए गये जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454,380 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में घर से कैश साठ हजार रुपये चोरी करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।
भर्ती फर्जावाडा में सलिप्त आरोपी गिरफ्तार, अब तक 103 गिरफ्तार*
पंचकूला 12 जुलाई:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के निर्दशानुसार एएसआई सतीश कुमार द्वारा भर्ती फर्जीवाडा में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र श्याम वासी गाँव झोंझुकलां जिला चरखी दादरी उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01 फरवरी 2022 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुरुष व महिला सिपाही के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हेतु कुछ उम्मीदवारों नें लिखित परिक्षा के दौरान धोखाधडी की है जिन उम्मीदवारों की जांच में पाया गया कि कुछ उम्मीदवारों के फिंगर प्रिन्ट मैच नही हो रहे है जिनकी जांच में पाया गया कि कुछ उम्मीदवारो नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में धोखाध़डी की है जिस बारें कार्यालाय पुलिस उपायुक्त में प्राप्त सूचना पर थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त मुख्य उम्मीदवार को कल दिनांक 11 जुलाई को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी से पुछताछ करनें उपरान्त पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 103 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है