Friday, January 24

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 जुलाई :

2/3 जुलाई की रात को कोको बॉर में हत्या के प्रयास को लेकर चलाई गोली के सबंध में वारदात का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी मूल रूप से   लुधियाना पंजाब का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 02/3 जुलाई 2022 की रात को कोको बॉर में हुई लडाई-झगडे में जान से मारनें की नीयत से गोली चलाई गई थी ।  जिस मामलें में कोको बॉर चली गोली  से एक व्यकित को टांग में गोली लगनें से व्यकित घायल हो गया जिस व्यकित को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । वारदात में अन्य एक व्यकित को भी घायल होनें पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया ।सूचना मिलने पर पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम मौका पर पहुँची । आरोपियो के खिलाफ धारा 323,307 व 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत  मामला दर्ज किया गया । आरोपी को अदालत में पेश किया गया।,आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिंमांड पर भेजा गया।